खगडि़या, जुलाई 5 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएन बांध स्थित खजरैठा ढाला के पास टोटो के पलटने से उस पर सवार एक महिला शुक्रवार को गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला भरतखंड गांव वार्ड नंबर-2 निवासी स्व. लखनलाल सिंह की पत्नी हरिना देवी बतायी जा रही है। स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिये सीएचसी लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह भरतखंड चौक से टोटो पर सवार होकर जीएन बांध के रास्ते सलारपुर गांव की ओर जा रही थी कि इसी बीच खजरैठा ढाला के पास टोटो असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। टोटो के पलटते ही उस पर सवार महिला बुरी तरह घायल हो गई। इधर डॉ राजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिक उचार बाद स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया।

हिंद...