खगडि़या, जुलाई 3 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद में गोली चलने से युवक बुधवार को गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक मथुरापुर गांव निवासी मृत्युंजय चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र मिट्ठु चौधरी है। घायल युवक का प्राथमिक उपचार सीएचसी परबत्ता में किया गया, लेकिन घायल की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक को गोली उसके पैर में लगी है। इधर जख्मी के परिजनों ने बताया कि वह दियारा इलाके से आ रहा था इसी दौरान किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष से गाली-गलौज शुरू हुई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा गोली चला दी, जो गोली मिट्ठु चौधरी के पैर में जा लगी। गोली लगते ही भीड़ तितर बितर हो गई। पारिजनों ने घायल को इलाज के लिए परबत्ता सीए...