मुंगेर, मई 29 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कृषि विभाग की ओर से इन दिनों प्रखंड के चयनित राजस्व गांवों में किसानों का फार्मर आईडी बनाने का कार्य चल रहा है। अब तक 154 राजस्व ग्राम में 2700 किसानों का फार्मर आइडी बनाया गया है। जबकि जिले के 864 राजस्व ग्राम में किसानों का आईडी बनाया जाना है। चिह्नित गांवों के टोले मोहल्ले में शिविर लगाकर विभाग के द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों व राजस्व कर्मी किसानों का फार्मर आईडी बना रहे थे। लेकिन बीते 7 मई से राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर जाने से यह कार्य प्रभावित हो रहा है। अब कृषि कर्मी शिविर में किसानों का सिर्फ ई केवाइसी का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में अब तक 154 राजस्व गांव में मात्र 2700 किसानों का फार्मर आईडी बना है, जबकि अब तक काफी संख्या में किसानों का ई केवाइसी किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ब्...