बलिया, अगस्त 6 -- बलिया। नगर पालिका के आउटसोर्सिंग से तैनात सफाईकर्मी मंगलवार को हड़ताल पर चले गये। इसके चलते शहर के कई मोहल्लों की सफाई कार्य बाधित हो गयी। बरसात के मौसम में झाड़ू नहीं लगने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। सफाईकर्मियों का कहना है कि पिछले साल के दो माह तथा इस साल जुलाई महींने का वेतन नहीं मिलने से हम लोगों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि पिछले दिनों दो बाद ईओ आदि ने बातचीत कर पैसा दिलाने का भरोसा दिया। हालांकि कार्यदायी संस्था की ओर से अब तक भुगतान नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...