बगहा, जून 13 -- बेतिया। जिले में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, लेखापाल अपनी स्थायी नोकरी को ले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष अजीत राम, सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि हमलोगों की सेवा स्थायी नही की गयी हैं। 14 जून को मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन में अनूज कुमार, जितू आर्यन, सुजित कुमार पांडेय, अनुज कुमार श्रीमाली, जितेन्द्र कुमार, आसित श्रीवास्तव, कृष्णमोहन पासवान, अनुप सिंह, मणिभूषण पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...