गया, मई 2 -- शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में सफाई का काम करने वाली महिला कर्मियों ने बकाया पैसे के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर दी है। एक महीने के अंतराल पर दूसरी बार हड़ताल पर गई महिलाओं का कहना है कि अब पैसे के भुगतान से कम किसी भी आश्वासन पर काम पर वापस नहीं लौटेंगी। इससे पूर्व 26 मार्च को महिलाओं ने काम छोड़ कर विरोध दर्ज कराया था, तब उन्हें एक-दो सप्ताह के भीतर पैसे के भुगतान का आश्वासन दिया गया था। बता दें कि अस्पताल की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग कम्पनी के रूप में सरकारी खर्च पर जीविका महिलाओं के स्थानीय समूह को यह काम सौंपा गया है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष जुलाई से अस्पताल में सफाई का काम जीविका से जुड़ी बीस से अधिक महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है, मगर उन्हें पगार अबतक नहीं मिली है। जीविका से जुड़े जिम्मेवार अधिकारी भी इस मामले मे...