मुंगेर, जुलाई 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ट्रेड यूनियनों के आहवान पर बैंक एवं डाकघर के कर्मी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण बैंक एवं डाकघरों के कामकाज बंद रहे। बैंकों के एटीएम भी बंद रहने से रुपये निकासी को लेकर आए ग्राहक परेशान रहे। बैंकों के हड़ताल से जिलेभर में करीब -- लेनदेन प्रभावित हुआ। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसियेशन से संबंध बैंक कर्मियों ने ट्रेड यूनियन के नेताओं के संग अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक, यूकों बैंक सहित सभी बैंक बंद रहे। ट्रेड यूनियन के नेता मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता को रद्द करने, काम के घंटों के वृद्धि पर रोक, कर्मचारी विरोधी एनपीएस एवं यूपीएस वापस लेने, ओपीएस पुन: बहाल करने, सभी स्कीम वकर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, स्र्माट मीटर पर रोक आदि की...