हजारीबाग, अप्रैल 9 -- दारू, प्रतिनिधि। हज़ारीबाग के तर्ज पऱ दारू और झरपो में निकली झांकी । जुलूस रविवार की रात शुरू हुई जो सोमवार के सुबह तक निकलती रही। दारू में सात -आठ झांकी निकाली गई। जिसमें कहीं शंकर भगवान तो कहीं ,राम-सीता , लक्ष्मण और हनुमान की जीवंत झांकिया थी। झाँकिया बड़का इरगा, चिरुवा, दारू खरिका, छोटका इरगा, बासोबार, बकसीडीह सहित कई गांव के राम भक्तों ने निकाला। कई जगह पऱ झंडा मिलान भी किया गया तो कई जगह पऱ मेले का आयोजन भी किया गया। इस दौरान दारू, झुमरा, झरपो और टाटीझरिया में श्रीराम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा। जिससे तरह -तरह के कर्तब्य दिखाते नजर आए। प्रशासन और पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद थी। कई जगहों पर समाजेवियों ने पानी, शरबत, चना सहित अन्य चीजों की व्यवस्था कर रखा था। दारू सीओ रामबालक कुमार, बीडीओ हारून रसीद दारू थाना ...