मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- शहर के लाजपत नगर स्थित पानी की टंकी के निकट हाफिज़ सय्यद बाक़र अली शाह अलमारूफ पहलवान शाह साहब नक़्शबंदी क़ादरी की दरगाह पर सालाना उर्स मुबारक का आग़ाज़ आज मंगलवार से शुरू हो गया। यह उर्स तीन दिन तक चलेगा।उर्स के पहले दिन सुबह नमाज़-ए-फ़ज्र के बाद कुरानख्वानी की गई। इसके बाद नमाज़-ए-अस्र के बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। शाम को नमाज़-ए-मगरिब के बाद नात व मनक़बत की महफ़िल साजेगी, जिसमें उर्स के दौरान दरगाह पर ज़ियारत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...