भागलपुर, सितम्बर 14 -- प्रखंड में ह्यूमन सेवियर बोर्ड के प्रतिनिधियों ने मुखिया संघ अध्यक्ष, बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज लाल और झंडापुर पूरब पंचायत के मुखिया उमेश यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि बोर्ड वृद्धजन कल्याण व सेवा के लिए कार्यरत है। जिलाध्यक्ष रीता देवी ने पंचायतों से सहयोग की अपील की। दोनों मुखिया ने बोर्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...