बगहा, जुलाई 6 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। बिहार की जनता अपने बच्चों के बेहतर शक्षिा, रोजगार के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। बिहार में भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आज पलायन बिहार में उद्योग का रूप ले लिया है। इससे निजात पाने के लिए सत्ता परिवर्तन की जरूरत है। उक्त बातें जन सुराज पार्टी के युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी ने कहीं। वे नौरंगाबाग स्थित अपने आवास पर नौतन विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने कहा छोटे-छोटे कामों के लिए आम जनता को सरकारी कार्यालयों में रश्वित देनी पड़ती है। किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। 5 हजार से लेकर 10 हजार के नौकरी के लिए बिहार के युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन ...