बगहा, जून 30 -- बेतिया। मतदाता सूची के संबंध में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के मामले में चुनाव आयोग के फैसले को भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव तुगलकी फरमान बताया है। इस संबंध में जिला नर्विाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में ट्रेनिंग देने की बात कही गई थी। इस संबंध में एक आवेदन दिया गया जिसमें कहा गया है कि यह जानकर आश्चर्य और चिंता है कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारत नर्विाचन आयोग ने अचानक बिहार में मतदाता सूची को लेकर बड़े पैमाने पर ह्लविशेष गहन पुनरीक्षणह्व अभियान चलाने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...