बगहा, जून 27 -- मैनाटाड़। भाकपा माले का बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा मैनाटाड़ पहुंचा। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय,इनरवा, मानपुर,पिड़ारी आदि जगहों पर सभा का आयोजन किया गया।सभा का नेतृत्व जिरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा व विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने किया। मौके पर विधायक श्री कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के बीस वर्षों के शासनकाल में बिहार में कोई सुधार नहीं हुआ है। बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण को जुमला बताया। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बीस साल से राज कर रही भाजपा जदयू की सरकार ने बिहार को बदनाम कर दिया है। यहां सुशासन के नाम पर लुटेरे, माफियाओं, दंगाईयों और अपराधियों की सरकार चल रही है। मौके पर कामरेड अख्तर इमाम, कामरेड हंसराज राम, कामरेड इंद्रजीत चौरसिया, कामरेड रवींद्र सिंह कुशवाहा,एपवा राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता आ...