लखीसराय, अगस्त 19 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता थाने की पुलिस ने रविवार की संध्या को शराब पीकर हल्ला कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामगढ़ गांव निवासी डोमन मांझी के पुत्र अनुज मांझी उर्फ अनोज मांझी के रूप में किया गया है। रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि रामगढ़ गांव में एक व्यक्ति शराब पीकर हो हल्ला कर रहा है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एस आई ओम प्रकाश राव उक्त शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया जहां डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि किया है जिसे कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...