लखीसराय, जून 8 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को रामगढ़ चौक बाजार से शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी को रामगढ़ चौक थाना के एसआई मुन्ना कुमार ने पुलिस वालों के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद उसकी मेडिकल जांच करवायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार शराबी की पहचान नालंदा जिले के चांदी थाना अंतर्गत रुखाईगढ गांव निवासी स्व. अरविंद कुमार शाही के पुत्र नवीन कुमार शाही के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने के मामले में शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...