मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 121 क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया। चुनाव में जिले में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन परिवार पालने की मजबूरी ऐसी रही कि इनमें से कई मतदाताओं ने या तो आधे दिन काम कर मतदान केंद्रों का रूख किया या फिर दिन के पहले भाग में मतदान किया और उतरार्द्ध में रोजी रोटी के लिए अपने काम निपटाए। गायघाट, औराई और सकरा विधानसभा इलाकों के विभिन्न गांवों में कई ऐसे दिहाड़ी मजदूर व कामगार मिले, जिन्हें एक तरफ बेहतर भविष्य के लिए मतदान करने की बैचनी थी, दूसरी तरफ परिवार चलाने की चिंता उनको काम पर वापस भी ले गई। गायघाट विधानसभा में मुरौल प्रखंड स्थित धोबौली गांव की कुछ महिलाएं सब्जी ...