मधेपुरा, जून 15 -- मधेपरा। जिला मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर बेल्हाघाट स्थित एक निजी आवासीय स्कूल के होस्टल में रह रहे एक छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक उज्ज्वल कुमार (10) के पिता राकेश कुमार ने निजी स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन दिया है। मृतक उज्ज्वल कुमार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बलुआहा रामपुर वार्ड 13 निवासी उज्ज्वल कुमार के पुत्र बताया गया है। बताया गया कि उज्ज्वल दो तीन साल से होस्टल में रहता था। पिता राकेश ने बताया कि स्कूल का करीब 10 हजार रुपये बांकी था। सब स्कूल में गर्मी की छुट्टी हो गई थी। लेकिन उसके बच्चे को स्कूल के हॉस्टल से छुट्टी नहीं दी गई। स्कूल से पैसे मांग रहा था। शनिवार की सुबह स्कूल संचालक के द्वारा परिजन को फोन कर सूचना दी गई कि उज्ज्वल तबियत खराब है। सूचना मिलते ही उसकी म...