बिजनौर, अप्रैल 28 -- जिले में 400 से अधिक गुलदार गन्ने के खेतों में अपना आशियाना बनाए हुए थे। ईख कटने से खेत खाली हुए तो गुलदार आशियाने की तलाश में भटकने लगा। अब तो गुलदार आशियाने की चाहत में लोगों के घरों में घुसकर उन्हें घायल कर रहा है। गुलदार का खतरा अभी बढे़गा। अगस्त तक ग्रामीणों को गुलदार से होशियार रहने की जरूरत है। वहीं वन विभाग के अधिकारी भी वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं। जिले में बड़ी समस्या के रूप में गुलदार उभरा है। एक-दो नहीं 400 से अधिक गुलदार खेतों में घूम रहे हैं। गुलदार गन्ने के खेतों में अपना आशियाना बनाए हुए थे। शिकार करने के बाद गन्ने के खेतों में छिप जाते थे। 12 से 14 फिट का गन्ना गुलदार के लिए शानदार आशियाना था, लेकिन जिले की 8 चीनी मिल बंद हो गई है और दो चीनी मिल भी चंद दिन में बंद ...