दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा। आईएमए भवन में शनिवार को आईएमए सदस्यों की सभा हुई। इसमें होल्डिंग टैक्स में नर्सिंग होम एवं क्लिनिक को बड़ी राहत देने के लिए बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया गया। नगर विकास व आवास विभाग ने 26 सितंबर 2023 को अधिसूचना जारी कर नर्सिंग होम सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर तीन गुना तक तक होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी की थी। इसके विरोध में नवीन कुमार सिन्हा, मधुबाला सिन्हा, आईएमए दरभंगा की ओर से डॉ. अमिताभ सिन्हा, चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित बिहारभर से 14 व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने प्रतिवाद दायर किया था। गत सात फरवरी को पटना में वर्षा सिंह, अपर सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग के दौरान इस संबंध में विस्तृत चर्चा हुई और उसके परिणाम स्वरूप क्लीनिक एवं नर्सिंग होम पर होल्डिंग टैक्स डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया गया। आ...