पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर। वित्तीय वर्ष 2025-26 का होल्डिंग टैक्स 30 जून 2025 के पहले जमा करने पर मेदिनीनगर नगर निगम की ओर से करदाताओं को अधिकतम 10 से 15 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की गई है। सहायक नगर आयुक्त ने लेटर जारी कर बताया कि होल्डिंग महिला के नाम होने से 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है। वरिष्ठ नागरिक के नाम से होल्डिंग होने पर भी 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है। स्वयं कार्यालय में आकर टैक्स जमा करने पर 2.5 प्रतिशत की छूट देय है। इसके अलावा भारतीय सेना में काम करने वाले, ट्रांसजेंडर होने या दिव्यांग होने पर भी 5 प्रतिशत की छूट देय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...