प्रयागराज, मार्च 13 -- होली की मस्‍ती में सभी डूबे हैं। हर ओर उत्‍साह और उल्‍लास का माहौल है। डीजे पर मस्ती चल रही है। ऐसे में अगर बिजली गुल हो जाए तो रंगों की मस्ती बेरंग हो जाएगी। ऐसा न हो, इसलिए बिजली विभाग की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया है। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता प्रमोद सिंह ने बताया कि होली से पहले ही सभी फ्यूज और जंपर की जांच कराई गई है। जहां उपकरण खराब मिले वहां ठीक करा दिया गया है। होली पर कहीं से बिजली की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए पूरी तैयारी है। गुरुवार को उन्होंने बिजलीकर्मियों के साथ बैठक की और हर उपकेंद्र की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हर उपकेंद्र पर एक टीम बनाई गई है। वहीं, बिजली विभाग के पास 35 ट्राली ट्रांसफार्मर है। कहीं कोई जरूरत पड़ी तो तत्काल ट्राली ट्रांसफार्मर का इस्तेमाल किया जाएगा। बिजली विभाग की टीम हर...