दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा, । शहर के होली रोजरी कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मनाये जाने वाले क्रिसमस की तैयारी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ की जा रही है। चर्च परिसर एवं चर्च को विशेष रूप से फूलों एवं बिजली की लड़ियों से सजाया जा रहा है। भक्तों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की भी तैयारी चल रही है। पल्ली पुरोहित फादर राय मैथ्यू ने बताया कि 24 दिसंबर की रात 11 बजे से कैरोल गायन का आयोजन किया गया है। इसके बाद रात 11:30 बजे पवित्र क्रिसमस मनाया जाएगा। मध्य रात्रि में मिस्सा अर्पित की जाएगी। 25 दिसंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चर्च आम जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा। इस दौरान सभी लोग चर्च में आकर प्रार्थना कर सकते हैं। होली रोजरी कैथोलिक चर्च सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे क्रिसमस के इस पावन अवसर पर चर्च में आएं और आपसी ...