आजमगढ़, मार्च 12 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। होली और रमजान पर्व पर सुरक्षा और शांति को लेकर बुधवार को पुलिस ने क्षेत्र में रूट मार्च कर शांति का संदेश दिया। क्षेत्र के लोगों ने भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की। हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बरदह थानाध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र के दुबरा, कमालपुर, अजाउर, सैयद बहाउद्दीनपुर, सोनहरा, महुजा नेवादा, मुक्तिपुर, बक्सपुर, ठेकमा समेत आदि बाजारों में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि होली के त्योहार को भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं। त्योहार में कोई नई परंपरा नहीं होगी। उपनिरीक्षक सुरेशचंद्र मिश्रा, ठेकमा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार, उमेश यादव, मनोज यादव, मनीष, रितेश, खरवार, अंबुज, पुनीत श्रीवास्तव, उमाशंकर सि...