मधुबनी, मार्च 7 -- फुलपरास, एक संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी किया। डीएसपी ने सभी एसएचओ को होली पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानने के लिए हुड़दंगियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में कहीं भी शांति-व्यवस्था भंग नहीं हो। डीएसपी ने बताया कि केसों को समय पर निपटाने, क्राइम कंट्रोल पर मुस्तैद रहने का दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शराब तस्कर पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा,लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम,नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार, खुट...