मधेपुरा, मई 17 -- मधेपुरा। होली क्रॉस बालिका विद्यालय में शतरंज जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 और सब जूनियर वर्ग कक्षा 3 से 5 के लिए ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक अरविंद सिन्हा के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। स्कूल के लाइब्रेरी भवन में शतरंज खिलाड़ी समीर कुमार के निर्देशन में हुआ। प्राचार्य निदेशिका डॉ. वंदना कुमारी ने कहा कि शतरंज का खेल मस्तिष्क को कुशाग्र बनता है। कुल चार राउंड खेल का आयोजन हुआ। जूनियर वर्ग 6 से 8 में सर्वाधिक प्रियंका और जाह्नवी ने चार- चार अकं अर्जित किया। दूसरे स्थान पर ऋतिक रहा। सब जूनियर वर्ग में आरव चौहान और रियांश ने तीन - तीन और श्रीशा ने 2.5 अंक प्राप्त किया। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...