रुद्रपुर, मार्च 18 -- दिनेशपुर। होली के मद्देनजर सीओ पंतनगर ओपी शर्मा और थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत ने नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की। इसमें होली पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।सोमवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष रावत ने कोई भी नशा करके हुड़दंग न करे, अन्यथा उसके विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की जाएगी। बैठक में भाजपा नेता अनादि रंजन मंडल ने अफीम और स्मैक पर रोक लगाने की मांग की। मुख्य बाजार से ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और यातायात नियतों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। बैठक में हिमांशु सरकार, विकास सरकार, सत्यजीत विश्वास, प्रोजीत मंडल, सोनू गोयल, गोपाल चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...