नई दिल्ली, जनवरी 31 -- होली पर बिहार लौटने वाले प्रवासियों की राह मुश्किलों से भरी होगी। दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु और सिकंदराबाद से बिहार आने वाली ट्रेनों में पहले ही सीटें फुल हो चुकी हैं। अधिकतर में नो रूम की स्थिति है। जिन ट्रेनों में बुकिंग हो भी रही है तो उनमें वेटिंग 100 के पार पहुंच गयी है। वैसे यात्री जिन्होंने पहले टिकट बुक नहीं कराया है उनके सामने अब स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है। साधन-संपन्न लोग निजी वाहनों या महंगे वैकल्पिक साधनों से किसी तरह घर पहुंचेंगे, लेकिन आम और मजदूर वर्ग ट्रेनों पर ही निर्भर हैं। ऐसे में ट्रेनों में नो रूम की स्थिति ने होली जैसे पारंपरिक पर्व पर घर आने की योजना बना चुके लाखों लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यह भी पढ़ें- खुद ट्रेन चढ़े तो दिखी बिहारियों की दुर्दशा; बजट से पहले और ट्रेन मांग रहे...