बिहारशरीफ, मार्च 12 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। होली त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए बुधवार की शाम हिलसा शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि शहर के अलावा किसी भी ग्रामीण इलाके में शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। मार्च में बीडीओ अमर कुमार, मो. इकबाल अहमद, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, दारोगा राकेश कुमार, दीपक कुमार, तरुण कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार भारती, राजकुमार ठाकुर, आनंद कुमार, शिल्पी राणा व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...