समस्तीपुर, फरवरी 14 -- समस्तीपुर। मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती एवं स्कूल के संस्थापक रति रंजन प्रसाद को पुष्प समर्पित किया गया। स्वागत भाषण डॉ अनिल ने दिया एवं स्कूल की छात्राओं ने पारंपरिक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि समस्तीपुर के एसडीएम दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं स्कूल के क्रिया-कलाप की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एसडीएम ने स्कूल के वार्षिक खेल प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन के अगुवाई में सह संस्थापक विभा ने एसडीएम को पाग एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया। प्राचार्य अमृत रंजन ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल की उपलब्धियों पर चर्चा की। मौके पर स...