जहानाबाद, मार्च 8 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जिला कला एवं संस्कृतिक मंच तथा नागरिक विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर में को-ऑपरेटिव बैंक कंपाउंड में होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन को ले तैयारियां तेज कर दी गई है। परिसर में मंच को सजाने सवांरने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आयोजन समिति के लोग कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने को लेकर जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस दफे कार्यक्रम में होली गायकों की विभिन्न टीमें मौके पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जलवा बिखेरेंगे। जिले के विभिन्न सामाजिक उपकरणों के एक सौ महत्वपूर्ण लोगों को मौके पर सम्मानित किया जाएगा। महामूर्ख सम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों को मूर्ख की विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर ही हो...