जहानाबाद, मार्च 8 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर नगर पंचायत सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होली गीतों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाए गए। उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वार्ड पार्षद संघ अध्यक्ष चुन्नू शर्मा ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली समानता का पर्व है। समाज में इससे आपसी भाईचारा और मजबूत होता है। इसी अंदाज में हम लोग होली मनाएं। मिलन समारोह में अमोघ सिंह, सुमित कुमार, नीरज कुमार, पार्षद राम गोस्वामी, सत्येंद्र अकेला, प्रिंस कुमार समेत बड़ी संख्या में आम लोग एवं नगर पंचायत के कर्मचारी शामिल थे। फोटो- 07 मार्च जेहाना- 04 कैप्शन- मखदुमपुर नगर पंचायत के सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में रंग-गुलाल उड़ाते वार्ड पार्षद व अन्य।

हिंदी हिन्दुस्तान क...