रामपुर, मार्च 11 -- यदुवंशी जन कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह मनाये जाने को लेकर समिति की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 14 मार्च को किला के मैदान में होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया लिया गया। जिला अध्यक्ष रोशन सिंह यादव ने बैठक में बोलते हुए सभी लोगो को होली के पर्व को शान्तिपूर्वक मनायें जाने और अपने घर परिवार तथा समाज के लोगों को शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए प्रेरित करा। इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह यादव,रोशन सिंह यादव,सुधीर यादव,सुभाष चन्द्र यादव ,रामकुमार यादव,टी एन यादव,मुलायम सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...