जौनपुर, मार्च 24 -- जौनपुर, संवाददाता होली का पर्व नौ दिन बीतने के बाद जिले में होली मिलन समारोह का सिलसिला जारी है। रविवार को शहर के एक होटल में प्रबंधक महासंघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में होली मिलन आयोजित किया गया। इसके अलावा खेतासराय के मानी कला गांव में कार्यक्रम ायोजित कर अबीर गुलाल उड़ाए गए। मड़ियाहूं में भाजपा व अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। प्रबंध महासंघ पूर्वांचल विश्व विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक मंडल ने अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष व्यापार मंडल इंद्रभान सिंह इंदु ने युवा कलाकार श्रेयजल ठाकुर सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से...