लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन के होली मिलन समारोह के दौरान काव्य पाठ गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवियों ने काव्य पाठ कर समा बांध दी। डॉ. स्वाती पाण्डेय प्रीत ने संचालन किया। वरिष्ठ कवि पिपरिया से आए इन्द्रपाल वर्मा ने सुनऊ पढ़ कान खोलि के... पढ़ा। डॉ. स्वाती पाण्डेय ने शाखों से झरते है पत्ते जिस तरह, नज़रो से गिरते है कुछ लोग इस तरह मुक्तक पढ़ा। गोला से आए अनूप त्रिपाठी ने सुनाया कठिन प्रश्न ये जटिल है फंडा, कि पहले मुर्गी या फिर अन्डा पढ़ा। लखीमपुर के पवन तारा ने कविता वही जो भूख से बिलखतो को रोटी दिला दे पढ़ा। निघासन के संदीप मोहन ने तन के सारे कपड़े बिक गये, महगाई भरमार पढ़ा। इस दौरान डा. स्वाती पाण्डेय को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...