गंगापार, मार्च 17 -- क्षेत्र के भड़ेवरा गांव में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों ने जहां फगुआ गीत गाकर समां बांधा वहीं जमकर अबीर गुलाल उड़े। लोगों ने भांग और ठंडई का आनंद उठाते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकांमनाएं दी। देरशाम तक स्थानीय कलाकारों ने फगुआ चौताल बेलवरिया गीत प्रस्तुत किये। शुक्लगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुराने फगुआ गायक राजमणि विश्वकर्मा ने कहा कि होली मिलन की यह परंपरा और अपने फागुन के यह गीत हमारे समाज में हर्ष उल्लास का वातावरण बनाते है और बुजुर्गो की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं। समारोह की अध्यक्षता राम बहादुर ओझा और संचालन राम मनोहर मिश्र ने किया। कौशलेश शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। होली मिलन के आयोजक प्रभंजन शर्मा ने राग रंग हमेशा बनाये रखने की बात कही। इस मौके पर प्रबंधक विनय ...