शामली, नवम्बर 14 -- भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। होली मदर अकैडमी के प्रबंधक संगीत गोयल ने बच्चों को नेहरू के कुशल व्यवहार, प्रेम भावना बच्चों के साथ विश्व भर में विख्यात की सराहना की और उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रेम भावना से एकजुट होकर अपने राष्ट्र के प्रति त्याग, राष्ट्र भावना को बढ़ावा देना चाहिए। हम सब भारतवासी एक हैं और हमे आने वाली पीढ़ी को यह प्रेरणा देनी चाहिए कि राष्ट्रीय एकता राष्ट्र के लिए अनिवार्य है। स्कूल में बच्चों ने अलौकिक खेलकूद में धमाल मचाया। प्रबन्धक सुभाष आर्य ने कक्षा में अनुशासित बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड पुरस्कृत किया कक्षा 4 शमामा, कक्षा 2 अभिराज, कक्षा5 आयुष, कक्षा 7 मानवी नारंग,कक्षा 8 अदीबा को बेस्ट अवॉर्ड मिला। इसी बीच प्रबंध...