बुलंदशहर, मार्च 13 -- बुलंदशहर। भारतीय ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में बुधवार को होली मिलन समारोह किया गया। कार्यक्रम में संगठन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंडित मनीष शर्मा एवं जिलाध्यक्ष बुलंदशहर पंडित विजेंद्र पाराशर की घोषणा की गई। नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं प्रेम की भावना रखते हुए मनाने को प्रेरित किया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य केडी शर्मा रहे। सभी ने होली मिलन समारोह में कहा कि सभी को होली मिलन शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रो. केडी शर्मा ने कहा कि हम ब्राह्मण समाज के लोग ही ऐसे हैं, जो शांतिपूर्वक अपने सभी त्योहारों का निर्वाह करते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री पंडित नंदकुमार शर्मा ने सभी को होली के...