मथुरा, मार्च 14 -- ब्रजराज ठाकुर दाऊजी महाराज की नगरी में होली पूर्णिमा के अवसर पर होली महोत्सव की धूम रही। फागुन पूर्णिमा एवं होली महोत्सव के अवसर पर ब्रज के राजा श्री दाऊजी महाराज के मंदिर में रात्रि से ही भक्तों का जन सैलाब दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे की आरती में दाऊ दादा के जयकारों के साथ भक्तों ने माखन मिश्री का भोग लगाकर गुलाल के साथ होली खेली। नगर के मुख्य बाजारों में पूरे दिन गुलाल उड़ता रहा। भक्तों ने बाजारों में आपस में गुलाल लगाकर होली खेली। श्री राधा रानी संकीर्तन मंडल द्वारा प्रभात फेरी में भी होली का उत्सव रहा। जिसमें अमित भारद्वाज, मनीष गर्गाचार्य, मनोज अग्रवाल, विनोद कुमार, पीयूष, राम पांडेय आदि रहे। घर-घर गोबर से बनी गुलरियों से होली रखकर पूजा अर्चना की गई। दाऊजी महाराज के गुलाल लगाकर लोगों ने होली खेली। शाम को...