लखनऊ, मार्च 12 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने होली पर सभी नगरीय निकायों में विशेष सफाई के साथ पर्याप्त जलापूर्ति के निर्देश दिए हैं। खासतौर से बस, रेलवे स्टेशन, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और अस्पतालों के आसपास सफाई कराई जाए। नगर विकास मंत्री बुधवार को जल निगम के फील्ड हॉस्टल में समीक्षा करते हुए कहा कि होली का पर्व खुशियां बांटने का पर्व है। इसीलिए सभी निकाय कर्मी लोगों को स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण प्रदान करें। उन्होंने जलकल विभाग के एमडी को निर्देशित किया कि होली के दौरान कहीं पर भी स्वच्छ जलापूर्ति बाधित न हो। इस दौरान आवश्यकता अनुरूप नियमित रूप से जलापूर्ति की जाए, जिससे लोगों को जल के संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने शहरों के स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त रखने के लिए भी कहा जिससे लोगों को अंधेरा का सामन...