बगहा, मार्च 11 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। होली का पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाएं। होली पर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें बाधा डालने वाले आसामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उक्त बातें डीएम दिनेश कुमार राय ने कही। वे सोमवार को होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि इस वर्ष होली का त्योहार 14 एवं 15 मार्च को मनाये जाने की सूचना है। जबकि 13 मार्च की रात्रि में होलिका दहन किये जाने की सूचना है। साथ ही वर्तमान समय में मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान माह चल रहा है। ऐसे में सभी आपसी सौहार्द्र बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जिलान्तर्गत होली त्योहार के अवसर पर संवेदनशील स्थलों को...