मोतिहारी, मार्च 13 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में चिन्हित किए गए 442 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह प्रतिनियुक्ति सदर अनुमंडल मोतिहारी में 228 स्थानों पर, चकिया अनुमंडल में 88 स्थान पर, पकड़ीदयाल में 100, सिकरहना में 149,अरेराज में 32 व रक्सौल में 45 जगह को चिन्हित करते हुए वहां पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए जॉइंट आर्डर निकाला गया है। होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाने की सभी जिला वासियों से डीएम सौरभ जोरवाल ने अपील की है। कहीं कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा। होली का त्योहार 14 व 15 मार्च को मनाये जाने की सूचना है। 13 मार्च की संध्या में होलीका दहन किया जाना है। जॉइंट ऑर्डर में स्पष्ट निर्देश है कि बिना लाइस...