प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। होली पर प्रयागराज और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए रेल का सफर आसान नहीं होगा। नई दिल्ली और मुंबई रूट की प्रमुख 12 ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं और 'रिग्रेट' की स्थिति बन गई है। अन्य ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी कुछ प्रीमियम ट्रेनों में ही सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध हैं। मार्च के पहले सप्ताह में होली होने और एक मार्च को रविवार पड़ने से लोगों ने पहले ही घर आने की योजना बना ली है। रविवार होने के कारण एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिलने से यात्रियों की संख्या और बढ़ गई है। हालांकि परेशानी यह है कि एक और दो मार्च को अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि तीन मार्च को भी वेटिंग लंबी है। नई दिल्ली रूट पर शिवगंगा एक्सप्रेस, महाबो...