सोनभद्र, मार्च 20 -- अनपरा,संवाददाता।आगामी होली पर्व पर प्रदेशवासियों को कटौतीमुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। निदेशक वितरण उप्र पावर कारपोरेशन ने 16 मार्च को इसके आदेश जारी कर दिये है। आदेशों के अनुपालन में आगामी 23 मार्च की सांय 18 बजे से 26 मार्च प्रात: सात बजे तक प्रदेश की सभी नगर पंचायतो,ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय व औद्योगिक क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जायेगी। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने भी इसकी तैयारियां कर ली है।आदेशों के अनुपालन में एएलडीसी मोदीपुरम लखनऊ पनकी और सारनाथ कंट्रोल को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को कहा है। कृषि पोषकों को अलबत्ता पूर्व की तरह निर्धारित शिड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति होगी। पूर्व में भी कई प्रमुख् पर्वो पर कटौती मुक्त बिजली आ पूर्ति सुनिश्चित होती रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...