नोएडा, मार्च 13 -- नोएडा। होली के मौके पर बुधवार और गुरुवार को दो दिनों में 24 करोड़ से अधिक की शराब और बीयर की बिक्री हुई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार होली के अवसर पर शराब की दुकानों की सेल तीन गुना तक बढ़ गई। दो दिनों में 24 करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री का अनुमान है। उन्होंने बताया कि होली पर शराब की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की सात संयुक्त टीमों का भी गठन किया गया है। यह टीम निरंतर छापेमारी करने के साथ ही वाहनों की जांच भी कर रही है। शराब की दुकानों में भी जांच हो रही है, जिससे कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री न होने पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...