रामपुर, मार्च 13 -- रंगों का त्योहार होली को लेकर रामपुर का बाजार गुलजार हो चुका है। हर ओर त्योहार मनाने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। आज शाम के समय होलिका का दहन होगा। अगले दिन रंग खेला जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी करने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है। खाद्य पदार्थों के साथ ही रंग, गुलाल व पिचकारी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में हर्बल गुलाल लोगों को पसंद आ रहा है। बच्चों के लिए पिचकारियां और मुखौटे खूब पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा मिठाइयों की दुकानों पर भी सुबह से ग्राहकों की भीड़ जमी हुई है। लोगों ने गुझिया खूब पसंद आ रही हैं। इसके अलावा गिफ्ट भी बाजार में खूब खरीदे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...