लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- होली व ईद त्यौहार के नजदीक आते ही पुलिस सतर्क हो गयी है। होलिका दहन के स्थानों का निरीक्षण कर लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए उन्हें जागरूक कर बिजुआ चौकी पर पीस कमेटी की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भीरा एसओ सुनील मालिक,बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार व पड़रिया हल्का प्रभारी उमराव सिंह ने सयुंक्त रूप से पीस कमेटी का आयोजन करते हुए बताया कि होली के दिन जुमा की नमाज है। ऐसे में सभी लोग सहयोग बनाये रखें। यदि कोई मुस्लिम भाई नमाज को जा रहा हो तो उसे जबरिया रंग न लगाए। साथ ही मुस्लिम लोगों से आग्रह किया कि यदि कोई भाई उन्हें रंग लगा देता है तो इस पर भाईचारा दिखाए कोई विवाद न खड़ा करे। साथ ही होली के दिन डीजे बजाने वालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी भड़काऊ गाना नहीं बजायेगा यदि ऐसा करता ...