प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 26 -- प्रतापगढ़। होली पर आंखों को केमिकल युक्त रंगों से बचाने के प्रति अब लोग जागरूक हो गए हैं। केमिकल युक्त रंगों के गुबार व बौछार के साथ चल रही होली की हुड़दंग में लोगों की आंखें बहुत जल्द प्रभावित हो जाती हैं। इसे लेकर अक्सर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। जागरूकता का असर यह रहा कि सोमवार को होली के दिन आंख का एक भी मरीज मेडिकल कॉलेज की इमजरेंसी में नहीं पहुंचा। यही नहीं मंगलवार को राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की ओपीडी में भी रंगों से आंख में दिक्कत लेकर कोई मरीज नहीं आया। नेत्र रोग के डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि होली के रंगों से प्रभावित आंख वाला एक भी मरीज नहीं आया। इससे सबने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...