रिषिकेष, मार्च 15 -- नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में होली खेलने के दौरान हुए हुड़दंग में दो बच्चे समेत आठ घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घायलों में कोई सड़क हादसे का शिकार हुआ तो रंग खेलते समय कुछ लोगों की आंखों में सिंथेटिक रंग चला गया था। घायलों में मुकुल, नितिन, कुन्नू निवासी केशवपुरी, मुन्ना निवासी माजरी, कुंदन निवासी जौलीग्रांट, विनायक निवासी कालूवाला, कार्तिक निवासी कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट और सुरेश नेगी निवासी डोईवाला घायल हुए। चिकित्सक डॉ. यशोदा ने बताया कि होली के दौरान कि सभी को हल्की-फुल्की मामूली चोटें आई थीं, सभी को बेहतर इलाज दिया गया है। सभी को पट्टी कर घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...