प्रयागराज, जनवरी 31 -- इस बार होली पर घर आना प्रयागराज और आसपास के लोगों के लिए आसान नहीं होगा। नई दिल्ली और मुंबई से आने वाली प्रमुख ट्रेनों का हाल बुरा है। करीब 12 ट्रेनों में तो टिकट मिल ही नहीं रहे और वहां रिग्रेट की स्थिति बन गई है। एक मार्च को रविवार होने की वजह से छुट्टी का फायदा उठाने के लिए लोग पहले ही घर निकल रहे हैं, जिससे भीड़ और बढ़ गई है। शिवगंगा, महाबोधि और पुरुषोत्तम जैसी गाड़ियों में बिल्कुल जगह नहीं है। वहीं प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। हालात ये हैं कि होली के बाद वापसी की ट्रेनों में भी सीटें तेजी से फुल हो रही हैं। विमानों की कमी और स्पेशल ट्रेनों की उम्मीद ट्रेनों में जगह न मिलने पर लोग फ्लाइट का विकल्प देखते हैं, लेकिन वहां भी मुश्किलें कम नहीं हैं। प्रयागराज के लिए वि...