सोनभद्र, मार्च 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। होली त्योहार मनाने को लेकर बाजार सज गए हैं। शहर से लेकर देहात तक के बाजारों में होली का खुमार देखा जा रहा है। पर्व को लेकर लोगों में उमंग देखा जा रहा है। हर चट्टी चौराहों पर दुकानें सज गई हैं। त्योहार को लेकर लोगों में उमंग व उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। बाजारों में रंग बिरंगे अबीर गुलाल खरीदने के लिए दुकानों लोग पहुंच रहे हैं। रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोहने लगी है। इस बार बाजार में मोदी की पिचकारी, मिसाइल पिचकारी, ड्रैगेन पिचकारी, छोटा भीम और डोरेमोन, टैंक पिचकारी की काफी मांग है। जिन्हें छोटे बच्चे पसंद कर रहे हैं। त्योहार के नजदीक आते ही बाजार त्योहारों के रंग में रंग जाते है और होली जैसे पर्व पर तो ज्यादातर सभी वर्ग के लोग ख...